"हेमचंद्राचार्य संस्कृत पाठशाला - गुरुकुलम् के विद्यार्थियों की प्रज्ञा, कुशलता, भाषा, परिवेश आदि मैंने एक कार्यक्रम में प्रत्यक्ष देखें हैं, जो कि अद्भुत हैं । ऋषिकालीन शिक्षा परम्परा, प्राचीन विद्या, विद्यार्थीयों की प्रज्ञा, लोक संस्कृति, धर्म रक्षा आदि आदर्शों को साकार करने का यहाँ हो रहा भागीरथ प्रयत्न अभिनंदन के योग्य है । मैं इस गुरुकुलम् की सर्वोत्तम सफ़लता की कामना करता हूँ ।"
- श्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा (शिक्षा मंत्री - गुजरात राज्य)