about us image

प्रवेश-प्रक्रिया

प्रथम चरण : विद्यार्थी प्रवेश-पत्र

‘विद्यार्थी प्रवेश-पत्र’ साबरमती-गुरुकुलम्‌ की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन एवं साबरमती-गुरुकुलम् में ९८९८०९९०६६, ८८६६०२०४०२ पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते है । विद्यार्थी की प्रवेश आयु ८ से १२ साल तक मान्य है । 

जन्मपत्रिका बनाने हेतु आवश्यक जन्म तारीख, जन्म समय एवं जन्म स्थान का सही विवरण देना अनिवार्य है ।

 

द्वितीय चरण : अस्थायी प्रवेश (ट्रायल)

जन्मपत्रिका एवं विद्यार्थी प्रवेश-पत्र के आकलन के आधार पर छात्र का अस्थायी रूप से प्रवेश सुनिश्चित होने के बाद अभिभावक का संपर्क किया जाता है ।

अस्थायी प्रवेश का कार्यकाल १० से १५ दिन का होता है । इस दौरान गुरुजनों द्वारा छात्र की योग्यता एवं निपुणता का अवलोकन किया जाता है ।

 

तृतीय चरण : स्थायी प्रवेश

अस्थायी प्रवेश की प्रक्रिया में उत्तीर्ण होने के बाद छात्र को ‘साबरमती-गुरुकुलम्‌’ में स्थायी रूप से प्रवेश दिया जाता है ।